सोनभद्र : बभनी स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत दिन शुक्रवार की दोपहर तेज रफ्तार कंटेनर छत्तीसगढ़ से आ रही थी और विपरीत दिशा से मोटर साइकिल सवार दो युवक अपने घर रन्दह जा रहे था कि अचानक पिपराखाड़़ पेट्रोल पंप के पास टर्निंग पर तेज रफ्तार कंटेनर ने धक्का मारा. जिसमें बाइक सवार युवक दो युवक में से एक युवक की मौत हो गई और दूसरे युवक को ग्रामीणों और पुलिस की मदद से बभनी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बभनी थाना क्षेत्र अंतर्गत दिन शुक्रवार को हरि प्रसाद पुत्र देव शरण उम्र 27 वर्ष निवासी रन्दह जाति गौड़ दूसरा युवक राम नारायण पुत्र रघुनाथ गौड़ निवासी आज़ंगिरा म्योरपुर से अपने घर रन्दह मोटर साइकिल से जा रहा था कि छत्तीसगढ़ से आ रही कंटेनर और पिपराखाड़ पेट्रोल पंप के पास मोड़ पर आमने-सामने टकरा गये. जिससे मोटर साइकिल सवार युवक दूर फेंका गए जिसमें एक रन्दह निवासी युवक हरि प्रसाद पुत्र देव शरण की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे युवक राम नारायण पुत्र रघुनाथ गौड़ गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही बभनी पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में भर्ती जिसमें डॉक्टर ने हरी प्रसाद को मृत घोषित कर दिया. घायल युवक को डॉक्टर ने जिला हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया.