सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के चोपन थाना क्षेत्र के गड़वानी गांव में दोपहर एक ऐसी घटना सामने आई जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया. गांव के बाहरी इलाके में एक तेंदू के पेड़ पर एक युवक और एक युवती के शव एक साथ लटके पाए गए। इस सनसनीखेज दृश्य ने गांव में मातम का माहौल पैदा कर दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार, पनारी ग्राम पंचायत के गड़वानी गांव के कुछ लोगों ने दोपहर के वक्त गांव के पास एक पेड़ पर दो लोगों को फांसी के फंदे पर झूलते देखा। गमछा और दुपट्टे से बने फंदों पर लटके शवों की पहचान गांव के ही रहने वाले 19 वर्षीय अशोक खरवार, स्वर्गीय सत्यनारायण खरवार के बेटे, और 18 वर्षीय सीता कुमारी, राम सागर खरवार की बेटी, के तौर पर हुई. दोनों ही गड़वानी गांव के निवासी थे.
ग्रामीणों ने बिना देर किए इस भयानक दृश्य की खबर चोपन पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और दोनों शवों को पेड़ से नीचे उतारा। पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया और शुरुआती जांच शुरू कर दी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी सिटी डॉ. चारु द्विवेदी और चोपन थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. इसके अलावा, एक फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से जरूरी सबूत इकट्ठा करने के लिए बारीकी से छानबीन की.
इस दुखद घटना के बारे में चोपन थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया ने मीडिया को बताया कि शुरुआती जांच में यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ लग रहा है. हालांकि, उन्होंने यह भी साफ किया कि पुलिस हर पहलू से मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस हृदयविदारक घटना से गड़वानी गांव और आसपास के क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई है, और लोग यह जानने को बेताब हैं कि आखिर किन हालातों में इन दो युवाओं ने इतना बड़ा कदम उठा लिया.