सोनभद्र : त्रिवेणी एक्सप्रेस में आग लगने से मची अफरा-तफरी, ड्राइवर की सूझबूझ से बची बड़ी अनहोनी

सोनभद्र :  प्रयागराज से आ रही त्रिवेणी एक्सप्रेस में आज दोपहर आग लग गई, जिससे यात्रियों में भगदड़ मच गई. हालांकि, ड्राइवर की सूझबूझ से एक बड़ी अनहोनी टल गई और सभी यात्री सुरक्षित हैं.

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, आग डिलही के समीप लगी. ड्राइवर ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. कुछ यात्रियों का कहना है कि उन्होंने ट्रेन में दो बार आग लगते हुए देखा.

आग लगने के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. कई यात्री ट्रेन छोड़कर भागने लगे. कुछ यात्री बस पकड़ने के लिए मिर्जापुर-सोनभद्र मुख्य मार्ग पर आ गए और वहां से सवारी गाड़ी में बैठकर अपने गंतव्य तक गए.

इस घटना के बारे में खैराही स्टेशन मास्टर बीपी सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ट्रेन के चक्के में ब्रेक लग गए थे, जिसके कारण धुएं उठने लगे थे। किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और ट्रेन चोपन के लिए रवाना हो गई है.

 

कुछ यात्रियों के अनुसार, इस ट्रेन में पहले भी दो बार आग लग चुकी है. जांच जारी फिलहाल, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। रेलवे और स्थानीय प्रशासन मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं.

Advertisements
Advertisement