Left Banner
Right Banner

सोनभद्र पुलिस ने 30 लाख के गांजे के साथ 7 अंतरराज्यीय तस्करों को फिल्मी स्टाइल में पीछा कर पकड़ा

सोनभद्र : पुलिस ने गांजा तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 अंतरराज्यीय तस्करों को धर दबोचा है. पुलिस ने इनके पास से 42 किलो गांजा और दो लग्जरी गाड़ियां बरामद की हैं, जिनकी कुल कीमत 30 लाख 40 हजार रुपये आंकी गई है.

ऑपरेशन ‘ग्रीन गोल्ड’

सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के नेतृत्व में एसओजी, सर्विलांस टीम और चोपन पुलिस ने मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर बग्घा नाला पुल के पास घेराबंदी की. तस्कर दो गाड़ियों में गांजा लेकर ओडिशा से प्रयागराज जा रहे थे

 

फिल्मों की तरह पीछा और धर-पकड़ की

तस्कर पुलिस को चकमा देने की कोशिश कर रहे थे। उनकी एक गाड़ी आगे चल रही थी, जो पुलिस की गतिविधियों की जानकारी दे रही थी, जबकि दूसरी गाड़ी में गांजा लदा हुआ था पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में पीछा करते हुए दोनों गाड़ियों को रोक लिया और 7 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ में उगले राज

पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वे ओडिशा से गांजा लेकर प्रयागराज जा रहे थे। उन्होंने बताया कि उनकी एक गाड़ी आगे चलकर पुलिस की जानकारी दे रही थी। उन्होंने रास्ते में रुककर पेशाब किया और जैसे ही गाड़ी में बैठने वाले थे, पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया.

 

गिरफ्तार तस्करों की लिस्ट:

1- धीरेंद्र तिवारी उर्फ राजेश तिवारी (मध्य प्रदेश)

2- आयुष पांडे उर्फ नितिन (प्रयागराज)

3- आकाश शुक्ला (प्रयागराज)

4- बृजेश कुमार (प्रयागराज)

5- विवेक कुमार तिवारी उर्फ सम्राट (प्रतापगढ़)

6- कान्हा त्रिपाठी (प्रतापगढ़)

7- संयम बागची उर्फ बप्पी (प्रयागराज)

सातों अंतरराष्ट्रीय तस्करों को पुलिस ने पकड़ा और आगे की कार्रवाई की.

 

फरार तस्करों की तलाश जारी

पुलिस ने दो फरार तस्करों सत्यम पांडे और आदम सुना के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है और उनकी तलाश जारी है.

पुलिस ने माल सहित पकड़ा

42 किलो गांजा (कीमत 8 लाख 40 हजार रुपये) है दो गाड़ियां (कीमत 22 लाख रुपये) और 11 मोबाइल फोन 500 रुपये नकद

 

पुलिस टीम की सफलता

इस सफल ऑपरेशन की सफलता के लिए पुलिस टीम की जमकर वाहवाही हो रही है. सोनभद्र पुलिस ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ती.

Advertisements
Advertisement