उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में पुलिस ने एक बड़े रैकेट का खुलासा करते हुए रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के एक होटल में चल रहे अनैतिक देह व्यापार का पर्दाफाश किया है. पुलिस की इस अचानक और सटीक कार्रवाई ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो महिलाओं को सुरक्षित बचाया गया है.

ऐसे हुआ खुलासा
दरअसल, पुलिस को लंबे समय से इस होटल में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिल रही थी. मुखबिर से मिली पुख्ता जानकारी के बाद रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस और महिला थाना की एक संयुक्त टीम ने रविवार को होटल पर धावा बोल दिया. पुलिस की टीम ने जब होटल के अंदर प्रवेश किया, तो वहां चल रही अनैतिक गतिविधियों के ठोस सबूत मिले. एडिशनल एसपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान कई आपत्तिजनक सामग्री और अन्य साक्ष्य मिले, जिनसे यह साबित हुआ कि होटल में गैरकानूनी धंधा चल रहा था.
दो गिरफ्तार, दो महिलाओं का रेस्क्यू
मौके से पुलिस ने अवनीश कुमार और अविनाश सिंह नाम के दो आरोपियों को धर दबोचा. साथ ही, वहां मौजूद दो महिलाओं को भी सुरक्षित निकालकर उनका रेस्क्यू किया गया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल, पुलिस दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है, ताकि इस रैकेट में शामिल अन्य लोगों और इसके नेटवर्क के बारे में और जानकारी जुटाई जा सके.
इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है और लोग पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना कर रहे हैं.