सोनभद: डाला पुलिस की दादागिरी, सफाईकर्मियों का फूटा गुस्सा, काम छोड़ किया हल्ला बोल, जानें क्या है मामला

Uttar Pradesh: सोनभद्र के डाला नगर पंचायत में इन दिनों बवाल मचा हुआ है, हुआ यूँ कि पुलिस ने कचरा गाड़ी के ड्राइवर को बिना किसी बात के उठाया और उसकी जमकर धुनाई कर दी, इससे सफाईकर्मियों का पारा चढ़ गया और उन्होंने काम छोड़ कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। पीड़ित ड्राइवर तो फूट-फूटकर रोने लगा और अपनी आपबीती सुनाने लगा.

Advertisement

पीड़ित सफाईकर्मी अजय ने बताया कि पुलिस वाले उसे नगर पंचायत कार्यालय से उठाकर ले गए और चौकी में उसकी पिटाई की, उसे डराया भी गया और बाल पकड़कर घुमाया भी गया। जब उसने अपनी गलती पूछी तो पुलिस वाले और भड़क गए और उसे तेलगुडवा ले जाने की धमकी देने लगे.

सफाईकर्मियों का हल्ला बोल

जब ये बात बाकी सफाईकर्मियों को पता चली तो उन्होंने काम छोड़ दिया और शहीद स्थल पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। नगर पंचायत अध्यक्ष फुलवंती कुमारी ने उन्हें शांत करने की कोशिश की, लेकिन पीड़ित अजय फूट-फूटकर रोने लगा। उसने कहा कि उसे पता ही नहीं कि उसकी गलती क्या है और पुलिस ने उसे इतना क्यों पीटा.

अध्यक्ष और पुलिस की मीटिंग:

बाद में, नगर पंचायत कार्यालय में अध्यक्ष फुलवंती कुमारी और पुलिस अधिकारियों के बीच मीटिंग हुई, अध्यक्ष ने कहा कि काम के दौरान किसी भी कर्मचारी को बिना बताए ले जाना गलत है। पुलिस ने कहा कि भविष्य में ऐसा नहीं होगा। पुलिस ने यह भी कहा कि उन्होंने बैंक में संदेह के आधार पर तीन युवकों को पूछताछ के लिए बुलाया था और पिटाई के आरोप गलत हैं। उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर जांच की जाएगी.

अब देखना यह है कि, इस मामले में आगे क्या होता है। क्या पुलिस सफाईकर्मियों की मांगें मानेगी? क्या पीड़ित ड्राइवर को न्याय मिलेगा? और क्या नगर पंचायत में सफाई व्यवस्था फिर से पटरी पर आएगी? ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

Advertisements