सोनभद्र: जनपद सोनभद्र के जुगैल क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क की समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री संजीव गोंड और ग्राम प्रधान जुगैल प्रतिनिधि दिनेश यादव के नेतृत्व में रेल एवं दूरसंचार विभाग के मंत्री से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा.
आदिवासी क्षेत्र में नेटवर्क की समस्या
ज्ञापन में कहा गया है कि जुगैल, खरहरा और कुलडोमरी गांवों में आजादी के इतने वर्षों बाद भी मोबाइल नेटवर्क नहीं है. इसके कारण ग्रामीणों को सरकार की किसी भी योजना का लाभ लेने में परेशानी हो रही है. उन्हें बात करने के लिए ऊंची पहाड़ी पर या ऊंचे स्थानों पर जाना पड़ता है और गांव से एक दो किलोमीटर दूर जाकर नेटवर्क सर्च करना पड़ता है जरूरत पड़ने पर एम्बुलेंस और पुलिस 112 को भी नहीं बुला सकते हैं इस क्षेत्र में काफी सालों से हम नेटवर्क नहीं है.
एक साल पहले लगा था टावर, लेकिन चालू नहीं
ग्रामीणों ने बताया कि एक वर्ष पहले मोबाइल नेटवर्क का टावर लगाया गया था, लेकिन आज तक उसे चालू नहीं किया गया है.
मंत्री जी का आश्वासन
मंत्री ने ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया है कि एक महीने के अंदर आदिवासी क्षेत्र में नेटवर्क चालू हो जाएगा.