सोनभद्र: बीजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा पिंडारी के टोला मनरहवा में गुरुवार शाम एक झोला छाप डॉक्टर के इंजेक्शन से एक 8 वर्षीय बालक की मौत हो गई. हृदय को छू जाने वाली इस मौत से परिजनों में कोहराम मचा दिया. परिजनों ने शुक्रवार सुबह पुलिस को तहरीर देकर कथित झोला छाप चिकित्सक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है.
प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा ने बताया कि, अभिषेक 8 वर्ष पुत्र अशोक कुमार ग्राम पिंडारी टोला मनरहवा की मौत गाँव के एक चिकित्सक के इलाज के पश्चात हुई है मृतक के बाबा दया शंकर ने तहरीर देकर घटना की जानकारी पुलिस स्टेशन में दी है. मृतक का पंचनामा कर शव को पीएम के लिए दुद्धि सीएचसी भेजा जा रहा हैं रिपोर्ट आने के पश्चात विधिक कार्रवाई की जाएगी.
गौरतलब हो कि, थाना क्षेत्र के विभिन्न चट्टी चौराहे पर विभागीय मिली भगत से दर्जनों ऐसे झोला छाप चिकित्सक बैठे है जो सस्ती दवा उपचार के नाम पर गरीब ग्रामीणों को आये दिन मौत के घाट उतार रहे हैं. ग्रामीण अंचल में बंगाली दवा खाना जैसे तरह तरह के नाम पर बिना किसी मेडिकल डिग्री के दवा इलाज चीड़फाड़ बे रोकटोंक कर रहे हैं, जब कोई घटना हो जाती हैं तो अपना बोर्ड उतारकर फरार हो जाते है और मामला ठंडा होने के पश्चात फिर कहीं न कहीं बोर्ड लगाकर इलाज करने लगते हैं.
इधर मृत बालक के बाबा दया शंकर ने बताया कि, गुरुवार की शाम उनका नाती घर के पास पुलिया पर गाँव के बच्चों संग खेल रहा था उसी दौरान उसके पैर में पत्थल से चोट लग गई. जिससे पैर में खून बहने लगा परिजन गाँव के डाक्टर मधु सरकार के दवाखाना ले गए. जहां उनका सहायक महेश ने पट्टी मरहम के बाद एक इंजेक्शन लगाया. उसके बाद उनका नाती अचेत हो गया. हालत गंभीर देख झोला छाप डॉक्टर के हाथपांव फूल गए घबराया. डॉक्टर बालक को लेकर परिवार संग बेहोशी की हालात में एनटीपीसी रिहंद के धनवंतरी चिकित्सालय ले गया जहां चिकित्सकों ने देखते ही बालक को मृत घोषित कर दिया. बच्चे के मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. हॉस्पिटल से आए मेमो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गई.
बातचीत मे डॉ मधु सरकार ने कहा कि, हम तो किराना दुकान चलाते है पहले दवाई किया करते थे अब हमारा साला महेश दवा करता है, उधर सीएमओ डॉ अश्वनी कुमार ने कहा कि, हमको जानकारी है नोडल अधिकारी को मामले की जांच में भेजा हू. दोषी पाए जाने वाले पर कार्रवाई की जाएगी.