सोनभद्र : रेणुकूट बाजार में शक्तिनगर-वाराणसी स्टेट हाईवे पर एक तेज रफ्तार हाईवा टेलर ने एक स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी कई फीट ऊपर उछल गई. गनीमत रही कि स्कूटी सवार युवती बाल-बाल बच गई। पूरी घटना बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
जानकारी के अनुसार, युवती अपनी स्कूटी से कहीं जा रही थी। तभी तेज रफ्तार हाईवा टेलर ने उसे पीछे से टक्कर मार दी.टक्कर लगते ही स्कूटी हवा में उछल गई और युवती सड़क पर गिर गई. हादसे के बाद युवती सहम गई और सदमे के कारण कुछ घंटे तक कुछ भी नहीं बोल पाई.
स्थानीय लोगों ने घटना देख शोर मचाकर हाइवा वाहन को रोका. लोगों का कहना है कि अगर वे समय रहते नहीं रोकते तो कोई अनहोनी हो सकती थी. लोगों ने बताया कि इस इलाके में तेज रफ्तार वाहनों की वजह से अक्सर हादसे होते रहते हैं. लेकिन प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई नहीं करता है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि शक्तिनगर-वाराणसी स्टेट हाईवे रोज कोई ना कोई घटना हो रही है जिससे वाहनों की गति सीमा निर्धारित होनी चाहिए. इसके साथ ही तेज रफ्तार वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. लोग अब अपने बच्चों को सड़क पर निकलने से डर रहे हैं सोनभद्र में दिन प्रतिदिन तेज रफ्तार की वजह से हो रही है घटना जिससे लोगों में परेशानी बढ़ रही है.