सोनभद्र सनसनीखेज: नई बस्ती में मिला युवक का शव, कई जगहों पर खून के धब्बे भी मिले हत्या की आशंका से इलाके में दहशत!

सोनभद्र : सोनभद्र के डाला नगर पंचायत की नई बस्ती में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. बुधवार सुबह एक नाले में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिला है. मृतक की पहचान 33 वर्षीय संजय गौड़ के रूप में हुई है, जो इसी बस्ती का निवासी था. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और परिजनों ने इसे हत्या का मामला बताया है.

 

जानकारी के मुताबिक, संजय गौड़ मंगलवार शाम को अपने घर से कहीं बाहर गए थे और रात को वापस नहीं लौटे. बुधवार सुबह जब कुछ स्थानीय लोग शौच के लिए नाले की तरफ गए तो उन्होंने झाड़ियों में एक शव देखा. शव देखकर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान संजय गौड़ के रूप में की. शव को देखकर ऐसा लग रहा था कि उसके सिर पर गंभीर चोट लगी है। घटनास्थल के पास एक सफेद गमछा, देसी शराब का पाउच, पान मसाला और कई जगहों पर खून के धब्बे भी मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका और भी बढ़ गई है.

पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी

सूचना मिलते ही डाला चौकी इंचार्ज आशीष पटेल और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और सबूत जुटाने में लगी है. फॉरेंसिक टीम भी सबूतों की बारीकी से जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि आखिर संजय की मौत कैसे हुई.

 

परिजनों का आरोप

संजय के परिवार वालों का कहना है कि उनकी हत्या की गई है. उनका आरोप है कि संजय को किसी ने मार कर नाले में फेंका है। पुलिस ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि वे जल्द ही इस मामले का खुलासा करेंगे और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देंगे.

 

यह घटना एक गंभीर सवाल खड़ी करती है कि आखिर एक युवक की मौत इतनी संदिग्ध परिस्थितियों में कैसे हुई। क्या यह हत्या है या कुछ और? पुलिस की जांच के बाद ही इस रहस्य से पर्दा उठ पाएगा.

Advertisements
Advertisement