Left Banner
Right Banner

सोनभद्र: बनारस ट्रिप के बाद घर लौटे तो उड़ गए होश, लाखों की चोरी

सोनभद्र: ओबरा थाना क्षेत्र में रहने वाले दवा कारोबारी देवेंद्र राय परिवार के साथ बनारस घूमने गए थे. जब वे वापस लौटे तो घर में सन्नाटा छाया मिला. चोरों ने उनके घर को निशाना बनाकर लाखों की चोरी कर ली.

सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि, दो अज्ञात बदमाशों ने रात के अंधेरे में घर में घुसकर आराम से अलमारियां तोड़कर नकदी, सोने-चांदी के जेवरात और अन्य कीमती सामान पार कर लिया. चोरों ने घर को अस्त-व्यस्त करके लाखों रुपये का माल पार कर लिया.

दवा कारोबारी देवेंद्र राय सोमवार को परिवार के साथ बनारस गए हुए थे. इसी का फायदा उठाकर दो अज्ञात चोरों ने रात करीब डेढ़ बजे घर का मेन गेट फांदकर घर में प्रवेश किया. चोरों ने घर के कमरों के दरवाजे तोड़ दिए और अलमारी में रखे नकदी, सोने-चांदी के आभूषण और अन्य कीमती सामान चुरा ले गए. चोरी गए सामान की अनुमानित कीमत लगभग 8 लाख रुपये बताई जा रही है. मंगलवार की सुबह नौकर ने घर का ताला टूटा हुआ देखा और इसकी सूचना देवेंद्र राय को दी.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी. सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि चोरों ने अपना चेहरा कपड़े से ढक रखा था और उनके हाथ में रॉड और हथौड़ी जैसे हथियार थे. चोरों ने पांच आलमारी के लॉकर तोड़कर करीब तीन लाख रुपये नकदी सहित आठ लाख की चोरी की है। देवेंद्र राय ने बताया, “जब हम घर लौटे तो घर का हाल देखकर हम सदमे में थे. हमने कभी नहीं सोचा था कि हमारे साथ ऐसा होगा.” आसपास के लोगों का कहना है “यह घटना पूरे गांव के लिए सदमे की बात है. हम पहले कभी इतनी बड़ी चोरी की घटना नहीं देखी.”सीओ हर्ष पांडेय ने बताया कि पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा,”हम जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे.

देवेंद्र राय की आंखों में आंसू थे जब उन्होंने बताया कि, चोरों ने उनके घर को लूटा है. उन्होंने कहा, हमने कभी नहीं सोचा था कि, हमारे साथ ऐसा होगा. पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

Advertisements
Advertisement