सोनभद्र: दिल दहला देने वाला हादसा: बभनी में साड़ी के फंदे से झूलता मिला युवक का शव, गांव में पसरा मातम

सोनभद्र: बभनी थाना क्षेत्र के चीकूटोला गांव में मंगलवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब घर के लाडले युवक कपिल देव (29) पुत्र भगवान का शव साड़ी के फंदे से झूलता हुआ मिला. इस दर्दनाक घटना से जहां परिवार शोक में डूब गया है, वहीं पूरे गांव में मातम पसरा है. घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं.

मृतक की पत्नी चंद्रावती ने बताया कि उनके पति ने उन्हें कमरे में बंद कर खुद फांसी लगा ली। जब दरवाजा खुला तो वह बदहवास हो गईं और तुरंत फंदा काट दिया. हैरान करने वाली बात यह रही कि इस दर्दनाक घटना की जानकारी सास-ससुर को सुबह छह बजे दी गई, जब तक काफी देर हो चुकी थी. सुबह बेटे की मौत की खबर मिलते ही मां फूलमत और पिता भगवान दास का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और मौत की घटना से सन्न रह गए.

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर सीएचसी दुद्धी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक के पिता भगवान दास की तहरीर पर कार्रवाई की जा रही है और मौत के असल कारणों की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement