सोनभद्र : रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र से एक बेहद ही शर्मनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक 6 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है। इस घटना का आरोपी पड़ोस में ही रहने वाला एक 13 वर्षीय किशोर है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार, रॉबर्ट्सगंज के घसिया बस्ती में रहने वाली 6 वर्षीय बच्ची गुरुवार शाम करीब 4 बजे पास की दुकान पर ब्रेड लेने गई थी.उसी दौरान, पड़ोस में रहने वाले 13 वर्षीय किशोर ने उसे बहला-फुसलाकर पास के एक प्राथमिक विद्यालय के पास ले गया.जहाँ उसने मासूम बच्ची के साथ बेरहमी से दुष्कर्म किया.
बच्ची ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट भी की.जब बच्ची दर्द से कराह रही थी, तब भी उस बेरहम आरोपी का दिल नहीं पसीजा और उसने इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया.घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी किशोर मौके से फरार हो गया.
परिजनों को कैसे पता चला
आरोपी के भाग जाने के बाद एक अन्य बच्चे ने बच्ची के परिजनों को घटना की जानकारी दी.सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और खून से लथपथ बच्ची को देखकर उनके होश उड़ गए. उन्होंने तुरंत इस बात की जानकारी पुलिस को दी.
पुलिस और चाइल्डलाइन की कार्रवाई
पुलिस को सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम तुरंत मौके पर पहुंची.साथ ही चाइल्डलाइन की टीम भी पहुँच गई. पुलिस और चाइल्डलाइन ने मिलकर बच्ची को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार बच्ची की हालत अभी स्थिर है.
बच्ची की माँ की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी किशोर को हिरासत में ले लिया। एडिशनल एसपी अनिल कुमार ने बताया कि देर रात पीआर 112 पर सूचना मिली थी.परिजनों की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी किशोर को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है.