Vayam Bharat

सोनभद्र: मिनी गोवा (अबाड़ी) में शौचालय की किल्लत, पर्यटकों के लिए बड़ी मुसीबत

Uttar Pradesh: सोनभद्र जिले का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मिनी गोवा (अबाड़ी) इन दिनों शौचालयों की कमी से जूझ रहा है,  हजारों की संख्या में पर्यटक यहां आते हैं, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं, लेकिन उन्हें खुले में शौच के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.

Advertisement

सरकार स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण पर लाखों रुपये खर्च करती है, लेकिन मिनी गोवा में बने शौचालय सिर्फ शोपीस साबित हो रहे हैं, इनकी देखरेख न होने के कारण ये पूरी तरह से बेकार पड़े हैं.

स्थानीय लोगों का कहना है कि, पर्यटन विभाग द्वारा साफ-सफाई पर लाखों रुपये खर्च किए जाते हैं, लेकिन पैसा बंदरबांट का शिकार हो रहा है, यहां ना तो पीने का पानी मिलता है और ना ही महिलाओं के लिए शौचालय की उचित व्यवस्था है.

पर्यटक प्रवीण कुमार, धर्मेंद्र कुमार और अमित सक्सेना ने बताया कि, मिनी गोवा इतना खूबसूरत जगह होने के बावजूद बुनियादी सुविधाओं का अभाव बहुत ही निराशाजनक है.

Advertisements