सोनभद्र : अंधविश्वास ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं और एक बेटे को अपने ही पिता का कातिल बना दिया। म्योरपुर थाना क्षेत्र के खैराही ग्राम पंचायत में गुरुवार देर शाम भूत-प्रेत के विवाद में एक पुत्र ने अपने 65 वर्षीय पिता राजमल पर डंडे से हमला कर उनकी जान ले ली। इस दिल दहला देने वाली घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है.
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक राजमल (65) का अपने पुत्र रामजतन से लंबे समय से भूत-प्रेत को लेकर विवाद चल रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रामजतन की शादी के कई साल बाद भी उसे संतान नहीं हो रही थी, जिसके लिए वह अक्सर अपने माता-पिता पर भूत-प्रेत लगाने का आरोप लगाता था।
रामजतन वाराणसी से लौटा और आते ही अपने माता-पिता से फिर से इसी बात को लेकर झगड़ने लगा। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में रामजतन ने एक लकड़ी के डंडे से अपने पिता राजमल के सिर पर जोरदार हमला कर दिया। हमले में राजमल मौके पर ही गिर पड़े और उनकी मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सीताराम ने तत्काल पुलिस को जानकारी दी। म्योरपुर थानाध्यक्ष कमलनयन दुबे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखवाया, जहां चिकित्सकों ने राजमल को मृत घोषित कर दिया.
थानाध्यक्ष कमलनयन दुबे ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि बेटे ने भूत-प्रेत के विवाद के बाद लकड़ी के कुंदे से पिता के सिर पर हमला किया, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर ली है। इस घटना ने एक बार फिर समाज में अंधविश्वास के गंभीर परिणामों को उजागर किया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपी पुत्र के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.