सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के विंढमगंज थाना क्षेत्र में रफ्तार का कहर बरपा रीवा-रांची मार्ग पर स्थित एच पी गैस एजेंसी के नजदीक एक तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया. इस दर्दनाक हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी और उनकी भाभी गंभीर रूप से घायल हो गए. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और तीनों सड़क पर गिरकर तड़पने लगे। हादसे के बाद हाइवा चालक मौके से फरार हो गया.
घायलों की पहचान मेदनीखाड़ गांव के रहने वाले शशि पटेल (36 वर्ष), उनकी पत्नी निक्की देवी (25 वर्ष) और भाभी प्रियंका देवी (27 वर्ष) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर दुद्धी जा रहे थे, जहां निक्की देवी को एक निजी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड के लिए जाना था.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जैसे ही उनकी बाइक महुली गांव के पास एच पी गैस एजेंसी के नजदीक पहुंची, तभी दुद्धी की तरफ से तेज गति से आ रहे एक हाइवा ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही तीनों सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। विंढमगंज थाने की पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और एम्बुलेंस की मदद से घायलों को दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया। सीएचसी में डॉ. विनोद सिंह और डॉ. राजेश सिंह ने तीनों का प्राथमिक उपचार किया. हालांकि, उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
उधर, हादसे की खबर मिलते ही शशि पटेल की मां भी अस्पताल पहुंच गईं. अपने बेटे और बहू को खून से लथपथ देखकर उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। अस्पताल में मातम का माहौल छा गया और लोगों की भीड़ जमा हो गई.
हादसे के बाद से ही हाइवा चालक अपने वाहन के साथ फरार है। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार चालक और वाहन की तलाश शुरू कर दी है. इस घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में काफी गुस्सा है. उन्होंने बेकाबू वाहनों पर लगाम कसने और महुली मार्ग पर यातायात व्यवस्था को सुधारने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.