सोनभद्र : आज जिलाधिकारी बीएन सिंह और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने जिले में बढ़ते अवैध परिवहन और अधिक भार वाले वाहनों पर अंकुश लगाने के लिए टोलप्लाजा पर विशेष जांच अभियान चलाया. इस दौरान, जिलाधिकारी ने खुद कई वाहनों के कागजातों की जांच की और पाया कि कई वाहन मानक के अनुरूप नहीं थे.
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिए, “अधिक भार वाले वाहनों और अवैध परिवहन को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सभी वाहनों में मानक के अनुसार नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य है.” उन्होंने खनन अधिकारी को निर्देशित किया कि ऐसे वाहन मालिकों के खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई की जाए.
इस अभियान के दौरान एक वाहन को अधिक भार ले जाते हुए पकड़ा गया और उसका चालान भी काटा गया. जिलाधिकारी ने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि सभी वाहनों में स्थायी नंबर प्लेट लगी हो और टैम्पर्ड (बदले हुए) नंबर प्लेटों का इस्तेमाल बिल्कुल न किया जाए. उन्होंने कहा, “इस तरह के वाहनों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.”
इस अभियान से यह स्पष्ट हो गया है कि प्रशासन अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह से काबू पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है, और वाहनों की सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने के लिए कठोर कदम उठाए जा रहे हैं.