सोनभद्र: बभनी थाना क्षेत्र के नधिरा गांव में मंगलवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब गांव के ही 16 वर्षीय किशोर पवन टेकाम का शव घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर एक अमरूद के पेड़ से साड़ी के फंदे से लटका मिला। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।
परिजनों के अनुसार, सोमवार रात पवन अपनी मां कुसुम देवी के कहने पर बछड़ा खोजने निकला था, लेकिन देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू की। सुबह होते ही लोगों ने पास के खेत में पेड़ से उसका शव लटका देखा, जिसके बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
पवन टेकाम, अपने पिता रामस्वरूप टेकाम का इकलौता बेटा था, जो वर्तमान में ओडिशा में काम करते हैं। पवन की तीन बहनें हैं। मां कुसुम देवी बेटे की मौत की खबर से गहरे सदमे में हैं और घटना के कारणों से पूरी तरह अनजान हैं।
बभनी थाना प्रभारी कमलेश पाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह मामला आत्महत्या का है या किसी अन्य कारण से मौत हुई है, जिसकी सच्चाई जांच के बाद सामने आएगी।