सोनभद्र: दुद्धी तहसील में कार्यरत अमीन अरुण कन्नौजिया (50) पुत्र स्वर्गीय हरिशंकर निवासी ग्राम महुली की शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना के बाद से तहसील कर्मचारियों और स्थानीय प्रशासन में शोक की लहर दौड़ गई है, वहीं ज़हरखुरानी की आशंका ने मामले को और गंभीर बना दिया है.
जानकारी के अनुसार, अमीन अरुण कन्नौजिया की तबीयत शनिवार सुबह अचानक बिगड़ गई। परिजनों ने बिना समय गंवाए उन्हें सुबह करीब 10 बजे दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया। हालांकि, उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें तत्काल जिला अस्पताल रेफर कर दिया। डॉक्टरों ने शुरुआती जांच में ‘विषाक्त पदार्थ’ के सेवन की बात कही है, जिसने मौत के कारणों पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025

घटना की सूचना मिलते ही पूरे तहसील क्षेत्र में हड़कंप मच गया और कर्मचारियों के बीच शोक की लहर फैल गई। चोपन अस्पताल में उपजिलाधिकारी निखिल यादव भी तुरंत मौके पर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर रहे हैं.
प्रशासन इस मामले की गहराई से जांच कर रहा है ताकि मौत के पीछे के सही कारणों का पता चल सके। यह घटना ज़िले में चर्चा का विषय बनी हुई है और हर कोई अमीन की मौत के रहस्य से पर्दा उठने का इंतज़ार कर रहा है.