सोनभद्र: तेज रफ्तार ट्रक ने किशोर को कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत

सोनभद्र: थाना क्षेत्र के बभनी-अम्बिकापुर मार्ग पर जनता स्कूल के पास बीती रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने 13 वर्षीय किशोर को कुचल दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान नंदलाल पुत्र परषोत्तान गोंड, निवासी हरपुरा थाना विंढमगंज के रूप में हुई है.

जानकारी के अनुसार, नंदलाल मंगलवार की रात अपने गांव से बभनी में एक बारात में शामिल होने आया था। जब बारात दरवाजे पर लग रही थी, तभी रेणुकूट की तरफ से छत्तीसगढ़ की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया. पटाखे की शोर-गुल के बीच किनारे हो रहे किशोर को ट्रक चालक ने लापरवाही से रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई.

घटना के बाद भाग रहे ट्रक को पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया है। मृतक के पिता, परषोत्तान ने बताया कि नंदलाल उनके चार बेटों में दूसरे नंबर का था। इस दुखद घटना से बारात में चीख-पुकार मच गई. परिजनों ने बताया कि किसी प्रकार से जल्दी-जल्दी शादी संपन्न कराई गई। घर पर नंदलाल की मौत की खबर मिलते ही मातम छा गया और परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है.

घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर

घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल तुरंत मौके पर पहुंचे. उन्होंने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया. पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है. इस हृदयविदारक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है.

Advertisements
Advertisement