Vayam Bharat

सोनभद्र: पत्नी से बिछड़े पति का नदी किनारे मिला शव, जानिए क्या है पूरा मामला

Uttar Pradesh: सोनभद्र जिले के कोन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पीपरखाड़ में पाण्डू नदी के किनारे एक अधेड़ का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

Advertisement

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान अकल गुप्ता (58) पुत्र रामशरण निवासी पीपरखाड़ टोला सीधवादामर थाना कोन के रुप में हुई है. वह पांच दिन पहले ही अपनी पत्नी के साथ दवा कराने दुद्धी गया था, दवा कराकर वापस जब कचनरवा बस स्टैंड उतरा तो अकल गुप्ता अपने पत्नी से बिछड़ गया था. पत्नी पति को ढूंढकर जब थक-हार गई तो अपने घर चली गई.

स्थानीय लोगों ने बताया कि, अकल गुप्ता अर्धविक्षिप्त था वह किसी कारण दुसरे तरफ़ चला गया. जब अकल गुप्ता घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की लेकिन कहीं पता नहीं चल सका था. बाद में उसका शव पीपरखाड़ पाण्डू नदी के किनारे पाया गया है. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने कोन पुलिस दी तो सूचना पर कोन पुलिस मौके पर पहुंचकर शवको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दी है. उधर शव मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुराहाल हो उठा है.

Advertisements