सोनभद्र: घर का इकलौता चिराग बुझा, नहाने गया किशोर बाउली में डूबा, परिवार में मचा चीख-पुकार

सोनभद्र: बीजपुर थाना क्षेत्र के जरहा गांव के चेतवा टोले में सोमवार का दिन मातम में बदल गया. यहां एक 14 वर्षीय किशोर राकेश कुमार पुत्र अक्षय कुमार गांव के पास स्थित बाउली में नहाने गया और फिर कभी लौटकर नहीं आया. इस हृदयविदारक घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है.

मिली जानकारी के अनुसार, राकेश सोमवार को अपने घर के नजदीक बनी बाउली में नहाने गया था. जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटा तो उसके परिजन चिंतित हो गए और उसकी तलाश शुरू कर दी. इसी बीच, किसी ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी.

खबर मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से किशोर की तलाश शुरू की गई. अथक प्रयासों के बाद राकेश को बाउली से निकाला गया. आनन-फानन में उसे एनटीपीसी रिहंद के धन्वंतरि चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा ने इस दुखद घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी में रखवा दिया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस मौत के कारणों की गहन जांच कर रही है.

इस घटना की जानकारी जैसे ही क्षेत्र में फैली, हर कोई स्तब्ध रह गया. राकेश अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और उनके बुढ़ापे का सहारा था. लड़के के पिता ड्राइवरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं. इस दुखद खबर से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और पूरे गांव में गम का माहौल है. हर कोई इस मासूम की असामयिक मौत पर गहरा दुख व्यक्त कर रहा है.

Advertisements
Advertisement