सोनभद्र : प्यार की कीमत मौत! प्रेमी युगल ने पेड़ से लटककर दी जान, गांव में मचा कोहराम

सोनभद्र : पिपरी थाना क्षेत्र के पाटी गांव के पहाड़ टोला में आज एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां एक प्रेमी युगल ने पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.जंगल में मवेशी चरा रहे चरवाहों ने जब दोनों के शव को पेड़ से लटकते देखा तो इलाके में सनसनी फैल गई.

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पेड़ से नीचे उतारा.मृतकों की पहचान राजकुमार (22 वर्ष) पुत्र सियाराम, निवासी ग्राम पाटी पहाड़ टोला और सुभागी कुमारी (19 वर्ष) पुत्री अमृतलाल, निवासी ग्राम पाटी पहाड़ टोला के रूप में हुई है.

बताया जा रहा है कि चरवाहे जंगल में अपने जानवरों को चरा रहे थे, तभी उनकी नजर एक पेड़ पर लटकते हुए दो शवों पर पड़ी। यह देखकर वे घबरा गए और तुरंत गांव में इसकी सूचना दी। खबर फैलते ही मृतकों के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, जहां कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.

मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए दोनों शवों का पंचनामा किया और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुट गई है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि राजकुमार और मनीषा (सुभागी कुमारी का दूसरा नाम) आपस में प्रेम करते थे.उन्होंने बताया कि लगभग एक माह पूर्व गांव की पंचायत में भी इस जोड़े को लेकर चर्चा हुई थी, जहां दोनों ने अलग-अलग रहने की बात स्वीकार की थी.

एडिशनल एसपी ने आगे बताया कि पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है और आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि मौके पर कानून और शांति व्यवस्था बनी हुई है.

इस दुखद घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.एक साथ दो युवाओं की मौत से हर कोई स्तब्ध है.

Advertisements