सोनभद्र: ‘अपराधियों का खैर नहीं’, नए SHO ने आते ही दिया बड़ा संदेश

सोनभद्र : चोपन थाने में नए थाना प्रभारी (एसएचओ) के रूप में कुमुद शेखर सिंह ने पदभार संभाला है.इससे पहले वे शक्तिनगर में तैनात थे.पदभार संभालते ही उन्होंने सबसे पहले थाने के सभी पुलिसकर्मियों से मुलाकात कर उनका परिचय लिया और पूरे थाने का जायजा भी लिया.उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अमन-चैन बनाए रखना, अपराधियों पर लगाम लगाना और कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.

 

मीडिया हब पत्रकार काउंसिल ने किया स्वागत

चोपन में पदभार संभालने के बाद मीडिया हब पत्रकार काउंसिल के सभी सदस्यों और पदाधिकारियों ने कुमुद शेखर सिंह से एक शिष्टाचार मुलाकात की.इस मुलाकात के दौरान काउंसिल के सदस्यों ने उन्हें संस्था के उद्देश्यों और कार्यों के बारे में जानकारी दी.

काउंसिल के जिला उपाध्यक्ष विकास कुमार, मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार और कार्यवाहक अध्यक्ष लाल बहादुर सिंह ने एसएचओ कुमुद शेखर सिंह को भगवान बुद्ध की प्रतिमा भेंट की। वहीं, जिला अध्यक्ष कैलाश बिहारी ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया और शुभकामनाएं दीं.

 

जनसमस्याओं पर हुई चर्चा

मुलाकात के दौरान मीडिया हब पत्रकार काउंसिल के सदस्यों ने एसएचओ कुमुद शेखर सिंह को डाला चौकी क्षेत्र समेत आसपास के इलाकों में हो रही जनसमस्याओं और घटनाओं के बारे में विस्तार से बताया.कुमुद शेखर सिंह ने सभी समस्याओं को ध्यान से सुना और काउंसिल के सदस्यों को एकजुट होकर काम करने की सलाह दी.

 

नए एसएचओ ने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि गरीबों और कमजोर लोगों को न्याय मिले और सरकार के निर्देशों का पालन सुनिश्चित हो.उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे.

Advertisements
Advertisement