सोनभद्र जिले के चोपन थाना क्षेत्र के प्रीतनगर में सोमवार को एक घर में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है. चोरों ने घर से लाखों रुपए के गहने और 50 हजार रुपए नकदी पर हाथ साफ कर दिया. यह घटना तब हुआ जब घर में कोई नहीं था और घर में ताला बंद था.
तेरहवीं संस्कार में गए थे घरवाले
घर की मालकिन कुसुमलता अग्रहरि अपने दो बच्चों के साथ 18 जनवरी को मिर्जापुर बरकछा अपने गांव में तेरहवीं संस्कार में गई हुई थीं. घर में ताला बंद था सोमवार सुबह करीब 10 बजे जब वह घर वापस लौटीं तो उन्होंने देखा कि घर के सभी कमरों के ताले टूटे हुए हैं और सामान बिखरा पड़ा है. तभी उन्होंने फोन करके पुलिस जानकारी दी.
पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची
घटना की सूचना मिलते ही चोपन पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी. कुछ देर बाद जिला मुख्यालय से फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए. घर से लगभग 10 से 15 लाख की चोरी मकान मालकिन के अनुसार हुई है. लगभग 10 से 15 लाख रुपए के जेवरात, चांदी की मूर्ति और 50 हजार रुपए नकद चोरी हुए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.