सोनभद्र: विंढमगंज थाना क्षेत्र में शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.जानकारी के मुताबिक, लगभग एक साल पहले रांची-रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर घिवही ग्राम पंचायत के पास पुलिस ने दो पिकअप वाहनों से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की थी.
Advertisement
इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों राहुल जायसवाल, ध्यानचंद यादव और कौशल किशोर उर्फ केशव किशोर को गिरफ्तार किया है.
थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि इन आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि, पुलिस क्षेत्र में शराब तस्करी को बर्दाश्त नहीं करेगी और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Advertisements