सोनभद्र: हाथीनाला के पास टीपर में लगी आग, लाखों का नुकसान

सोनभद्र: सोमवार को सोनभद्र जिले के डाला से दुद्धी मार्ग पर हाथीनाला तिराहे के समीप एक टीपर (डम्पर) में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. घटना दोपहर लगभग दो से तीन बजे के मध्य घटित हुई.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही टीपर हाथीनाला तिराहे के पास पहुंचा, उसमें से अचानक धुआं उठने लगा। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। वाहन चालक ने खतरे को भांपते हुए तत्परता दिखाते हुए टीपर को सड़क के किनारे एक सुरक्षित स्थान पर खड़ा कर दिया और स्वयं बाहर निकल गया.

आग लगने के कुछ ही पलों में टीपर पूरी तरह से आग की लपटों से घिर गया और देखते ही देखते धू-धू कर जलने लगा। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड और हाथीनाला थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी.

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम और हाथीनाला पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और आग पर नियंत्रण पाने का प्रयास शुरू किया। अथक प्रयासों के बाद आग बुझा दी गई, लेकिन तब तक टीपर बुरी तरह से जल चुका था और राख के ढेर में तब्दील हो गया था.

टीपर के मालिक की पहचान जितेन्द्र जायसवाल पुत्र जयप्रकाश जायसवाल, निवासी कोटा, थाना चोपन, सोनभद्र के रूप में हुई है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन टीपर को भारी क्षति पहुंची है, जिससे लाखों का नुकसान हुआ है.

हाथीनाला पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आग लगने के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए गहन जांच शुरू कर दी है.

Advertisements
Advertisement