सोनभद्र : जिलाधिकारी बी.एन.सिंह ने आज जिला स्वच्छता समिति की बैठक में स्वच्छता अभियान को लेकर अधिकारियों की जमकर क्लास ली. उन्होंने कहा कि स’ सोनभद्र को स्वच्छ और सुंदर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे’
शौचालय निर्माण में तेज़ी लाने के निर्देश
जिलाधिकारी ने शौचालय निर्माण में धीमी गति पर अधिकारियों को फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि “जिन लोगों को पहली किश्त मिल गई है, उनके शौचालयों का निर्माण जल्द से जल्द पूरा कराया जाए.” उन्होंने यह भी कहा कि “नए लाभार्थियों को शौचालय बनाने के लिए प्रेरित किया जाए और उन्हें हर संभव मदद दी जाए.”
कूड़ा प्रबंधन और प्लास्टिक मुक्त अभियान पर ज़ोर
जिलाधिकारी ने गांवों में कूड़ा प्रबंधन और प्लास्टिक मुक्त अभियान को सफल बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि “लोगों को कूड़ा प्रबंधन के बारे में जागरूक किया जाए और उन्हें प्लास्टिक के इस्तेमाल से होने वाले नुकसान के बारे में बताया जाए.” उन्होंने यह भी कहा की “प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट को और अधिक प्रभावी बनाया जाए ताकि प्लास्टिक का सही तरीके से निपटान हो सके.”
स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान
जिलाधिकारी ने गांवों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान चलाने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि “ग्राम प्रधानों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया जाए और उन्हें स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित किया जाए.” उन्होंने यह भी कहा कि “स्वच्छता अभियान में स्वयंसेवी संस्थाओं और युवाओं को भी शामिल किया जाए.”
जिलाधिकारी की अपील
जिलाधिकारी ने जिले के सभी नागरिकों से स्वच्छता अभियान में सहयोग करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि “स्वच्छता हम सभी की जिम्मेदारी है और हमें इसे सफल बनाने के लिए मिलकर काम करना होगा.