Vayam Bharat

सोनभद्र: ट्रैक्टर और बाइक में जोरदार टक्कर, हादसे में युवक की मौत, परिवार में मचा हड़कंप

सोनभद्र: बभनी कस्तूरबा विद्यालय के समीप सोमवार रात हुई एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बभनी थाना क्षेत्र के चौना संपर्क मार्ग पर एक ट्रैक्टर ट्राली और एक बाइक आमने-सामने टकरा गईं. इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

Advertisement

मृतक की पहचान प्रीतम (23), पुत्र रामप्यारे शर्मा, निवासी सुकरौन टोला बभनी के रूप में हुई है। बताया जाता है कि प्रीतम बभनी बाजार से अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान कस्तूरबा विद्यालय के पास अचानक एक ट्रैक्टर ट्राली सामने आ गई और दोनों वाहनों में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे की तीव्रता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल को तत्काल बभनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रीतम की अचानक हुई मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की शादी पिछले साल ही हुई थी और अब एक साल भी नहीं हुआ था कि उसकी पत्नी को विधवा का जीवन जीना पड़ रहा है.

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करता है.

Advertisements