सोनभद्र: दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के बरहपान गांव के पास एक हृदयविदारक घटना में, शादी समारोह से लौट रहे एक युवक की उस समय मौत हो गई जब वह जिस मैजिक वाहन में सवार था वह पलट गया. इस दुर्घटना में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि चार अन्य को मामूली चोटें आई हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, नौडीहा गांव से जयमाल का स्टेज सजाने के बाद कुछ युवक एक मैजिक वाहन में सवार होकर वापस लौट रहे थे। जैसे ही उनका वाहन बरहपान गांव के समीप पहुंचा, वह अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दर्दनाक हादसे में नौडीहा निवासी 16 वर्षीय बलराम पुत्र नंदलाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 12 वर्षीय रविकांत पुत्र वंशगोपाल गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वाहन में सवार अन्य चार लोगों को भी मामूली चोटें आई हैं, जिनका प्राथमिक उपचार किया गया। बताया जा रहा है कि मैजिक वाहन में झालर-बत्ती और जनरेटर भी लदा हुआ था। वाहन के आगे के हिस्से में चालक और एक अन्य युवक बैठे थे, जबकि चार लोग पीछे खड़े होकर यात्रा कर रहे थे.
दुर्घटना की तेज आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए। ग्रामीणों ने बताया कि हादसे का मुख्य कारण एक नाबालिग लड़के द्वारा वाहन चलाना था। उनके अनुसार, 14 वर्षीय सूरज नामक लड़का मैजिक चला रहा था, जिसके पास न तो ड्राइविंग लाइसेंस था और न ही उसने कोई औपचारिक ड्राइविंग प्रशिक्षण प्राप्त किया था.
मृतक बलराम अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और उसकी दो बहनें हैं। दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जब बलराम का शव पहुंचा तो उसकी मां यह दृश्य देखकर बेहोश हो गईं। परिवार के सदस्यों का कहना है कि उनकी सारी उम्मीदें बलराम पर ही टिकी थीं। इस दुखद घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.