सोनभद्र : काल बनकर आई ट्रेन, हाई कोर्ट क्रॉसिंग पर युवक की दर्दनाक मौत

सोनभद्र : रेणुकूट हाई कोर्ट क्रॉसिंग के समीप एक हृदयविदारक घटना घटी. जानकारी के अनुसार, सलमान नामक एक युवक अज्ञात कारणों से ट्रेन की चपेट में आ गया, जिसके परिणामस्वरूप उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई.

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही टीम निशा के बबलू सिंह के डब्लू सिंह और अन्य सदस्य बिना किसी देरी के मौके पर पहुंचे. उन्होंने तत्काल स्थानीय पुलिस प्रशासन को इस दुखद घटना की जानकारी दी. इसके पश्चात, टीम के सदस्यों ने पुलिस के सहयोग से शव को हिंडालको मोर्चेरी में सुरक्षित रखवाया.

इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतक के परिजनों से संपर्क स्थापित करने का प्रयास कर रही है.

Advertisements