Left Banner
Right Banner

सोनभद्र: ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा हिंडालको में खुला प्रशिक्षण केंद्र, जानिए क्या होगा फायदा

Uttar Pradesh: सोनभद्र जनपद के सुदूरवर्ती विंढमगंज विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कोलिनडुबा में रांची-रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे हिंडालको ग्रामीण विकास विभाग के सौजन्य से 11 कंप्यूटर लगाया गया. ग्रामीण अंचलों में निवास करने वाले युवक युवतियों को कंप्यूटर का प्रशिक्षण देकर स्वर रोजगार हेतु प्रक्षिशित किए जाने के लिए केंद्र का शुभारंभ थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव व सीएसआर हेड अनिल कुमार झा द्वारा किया गया.

इस दौरान आरडीओ दुद्धी रमाकांत शर्मा, अकाउंटेंट प्रदीप सोनी ने की गरिमामई उपस्थिति रहीं है. प्रशिक्षण में भाग लेने आए हुए युवक युवतियों को थाना प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि ग्रामीण अंचल में निवास करने वाले लोगों के लिए हिंडालको ग्रामीण विकास विभाग द्वारा कंप्यूटर का प्रशिक्षण केंद्र खोल कर स्वरोजगार स्थापित करने का सुनहरा मौका दिया है.

आप सभी लोग मन लगाकर के कंप्यूटर का बेसिक जानकारी ग्रहण करके अपना केंद्र खोल कर स्वरोजगार स्थापित कर जीवन यापन कर सकते हैं. सीएसआर हेड अनिल कुमार झा ने कहा कि, हिंडालको ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ग्रामीण व सुदूर इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए समय-समय पर उन्हें जीवन यापन करने के लिए कई तरह की सुविधा दिया करती है. इसी क्रम में आज इस केंद्र पर 11 कंप्यूटर लगा करके ट्रेनर द्वारा कंप्यूटर का बेसिक जानकारी प्रशिक्षण लेने वाले छात्र व छात्राओं को दिया जाएगा. प्रशिक्षण लेने वाले प्रत्येक लोगों को ₹100 मासिक प्रशिक्षण शुल्क देना होगा, ताकि प्रशिक्षण प्राप्त लोग अपनी सुविधा अनुसार केंद्र खोल करके अपना जीविकोपार्जन इस इंटरनेट व कंप्यूटर के युग में आसानी से कर सकते हैं.

इस मौके पर कोलिनडुबा ग्राम प्रधान यदुनाथ यादव, केवाल ग्राम प्रधान दिनेश प्रसाद यादव, धूमा ग्राम प्रधान राम प्रसाद यादव, सोमारू सिंह, अविनाथ यादव, राजकुमार यादव, जितेंद्र भारती, विनोद भारती सहित प्रशिक्षण लेने आए दर्जनों लड़के लड़कियां मौजूद थे.

Advertisements
Advertisement