सोनभद्र: वाराणसी-शक्तिनगर हाईवे पर यात्रा करना हुआ महंगा, 1 अप्रैल से देना होगा ज्यादा टोल टैक्स

सोनभद्र: वाराणसी-शक्तिनगर हाईवे पर सफर करने वालों के लिए एक बुरी खबर है, 1 अप्रैल से इस हाईवे पर यात्रा करना महंगा हो जाएगा, इस मार्ग पर लगने वाले टोल टैक्स की दरों में बढ़ोतरी की गई है, तीनों टोल बूथों पर टोल टैक्स 3 से 4 प्रतिशत तक महंगा हो गया है। बढ़ी हुई कीमतें 31 मार्च की रात 12 बजे से लागू हो जाएंगी.

Advertisement

इस हाईवे से रोजाना 5-6 हजार वाहन गुजरते हैं, मासिक पास वालों को भी 15 रुपये अधिक देने होंगे. मिर्जापुर जिले के नरायनपुर से शुरू होकर सोनभद्र के हाथीनाला तक की सड़क उत्तर प्रदेश स्टेट हाईवे अथॉरिटी (उपसा) के अंतर्गत आती है। करीब 114 किमी लंबे इस मार्ग की देखभाल एसीपी टोलवेज करती है। इसके बदले वाहनों से निर्धारित शुल्क वसूला जाता है, इसके लिए फत्तेपुर (मिर्जापुर), लोढ़ी और हाथीनाला में तीन टोल बूथ बनाए गए हैं। एक अस्थाई बूथ अहरौरा में भी है, लेकिन यह फत्तेपुर बूथ का ही हिस्सा है। दोनों में से किसी एक पर ही वाहनों को टोल टैक्स देना पड़ता है.

मासिक पास में भी 15 रुपये की वृद्धि की गई है। टोल बूथ से 20 किमी की परिधि में रहने वाले गैर वाणिज्यिक वाहनों को मासिक पास जारी होता है, इस पास के बदले उन्हें पहले 395 रुपये चुकाने होते थे। अब उन्हें 410 रुपये देने होंगे, पास होने के बाद उन्हें अलग से टोल टैक्स नहीं चुकाना होगा, यह सुविधा केवल 20 किमी के दायरे वाले वाहनों को भी मिलेगी.

Advertisements