Vayam Bharat

सोनभद्र: ओवरटेक की होड़ में ट्रक ने बस को मारी जोरदार टक्कर, आधा दर्जन घायल

सोनभद्र : जिले के हाथीनाला थाना क्षेत्र में एक और सड़क हादसा हुआ, जिसमें ओवरटेक करने की जल्दबाजी में एक ट्रक ने सवारी बस को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बस चालक अवधेश सिंह, यात्री लोकेश सिंह और एक छोटी बच्ची सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए. सभी घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

हादसा हाथीनाला मार्ग पर रेणुकूट-हाथीनाला रोडवेज बस और विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक के बीच हुआ. टक्कर के बाद मार्ग पर भारी जाम लग गया, जिससे यात्रियों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ा. ठंड के मौसम में जाम में फंसे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

हाथीनाला थाने के एसआई रामबचन यादव ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और जाम हटाने का प्रयास किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

 

Advertisements