सोनभद्र : श्रद्धालुओं से भरी दो बसों की आमने-सामने भिड़ंत, एक महिला की मौत, कई घायल…

सोनभद्र: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई. बाकी अन्य घायल हुए हैं. यह हादसा बभनी थाना क्षेत्र के इकदीरी गांव के समीप स्थित भगवती फिलिंग स्टेशन के पास हुआ. उड़ीसा से प्रयागराज कुंभ स्नान में श्रद्धालुओं को लेकर जा रही एक बस सामने से आ रही दूसरी श्रद्धालुओं से भरी बस से टकरा गई. दूसरी बस छत्तीसगढ़ की तरफ जा रही थी.

Advertisement

 

मृतक और घायल दोनों बहनें

दोनों बसों की टक्कर में उड़ीसा से प्रयागराज जा रही बस में सवार उड़ीसा के तुमबड़ी वनकंदमान जिले की लतारथ (65) पत्नी हषर्थ की मौत हो गईं। वहीं एक अन्य महिला घायल हो गईं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. मृतक और घायल महिला दोनों बहनें बताई जा रही हैं.

 

नशे में था दूसरी बस का ड्राइवर

उड़ीसा की बस में सवार श्रद्धालुओं ने बताया कि जो दूसरी बस छत्तीसगढ़ की तरफ जा रही थी, उसका ड्राइवर नशे में वाहन चला रहा था. दुर्घटना करने के बाद बस चालक दो किलोमीटर तक भागा, जिसके बाद उसे पकड़कर लाया गया.

श्रद्धालुओं ने लगाए आरोप

श्रद्धालुओं ने महाकुंभ की तैयारी को लेकर योगी सरकार की व्यवस्था पर भी सवाल उठाए. उन्होंने आरोप लगाया कि दुर्घटना होने के बावजूद एंबुलेंस नहीं आई। एम्बुलेंस की जगह डाला गाड़ी से मृतक के शव को ले जाया गया.

 

पुलिस कार्रवाई में जुटी

घटना स्थल पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय ने बताया कि घटना के बाद अन्य यात्री सुरक्षित हैं. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisements