सोनभद्र : करमा थाना क्षेत्र के बरबसपुर गांव में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है. गांव के एक तालाब में डूबने से दो बच्चो की मौत हो गई. मृतकों की पहचान 8 वर्षीय लालू और 12 वर्षीय शिवम के रूप में हुई है.
Advertisement
जानकारी के अनुसार, दोनों किशोर शाम से लापता थे. परिजनों ने रात भर उनकी तलाश की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। सुबह ग्रामीणों ने तालाब में शवों को तैरते देखा, जिससे गांव में कोहराम मच गया.
नहाने के दौरान हादसा:
शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि दोनों किशोर नहाने के लिए तालाब में उतरे होंगे और गहरे पानी में डूब गए होंगे.
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
Advertisements