सोनभद्र : दो मोटरसाइकिल की आपस में जोरदार टक्कर, एक की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

सोनभद्र : स्थानीय थाना क्षेत्र के सिरसिया ठुकराई पुरवा अकड़ी पर एक दर्दनाक हादसा हुआ. दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में रामनारायण कोल (52 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई. रामनारायण तालर थाना, राजगढ़, मिर्जापुर के रहने वाले थे. उनके साथ बैठी उनकी 18 वर्षीय बेटी पायल भी घायल हो गई. घायल को अस्पताल भेजा गया.

Advertisement

दूसरी मोटरसाइकिल पर खैरपुर की ओर से आ रहे सुबास यादव (30 वर्ष) और उनके चचेरे भाई मनोज यादव (25 वर्ष) भी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को निजी वाहनों से वाराणसी ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया जहां घायलों का इलाज चल रहा है.

 

 

घटना की सूचना मिलते ही करमा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह दुर्घटना लगभग 3:40 बजे घटी. घटना के बाद घायलों को अस्पताल भिजवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया यह घटना तेज रफ्तार बाइक सवार आमने-सामने से टक्कर हो गए. जिसमें एक व्यक्ति की मौत और तीन लोग घायल है.

Advertisements