सोनभद्र: सोनभद्र के मांची थाना क्षेत्र के तेनूडाही गांव में सोमवार की शाम बाउली में डूबने से दो सगी बहनों की मौत हो गई, बर्तन साफ करने के दौरान बाउली में गिरी छोटी बहन को बचाने के लिए बड़ी बहन कूदी थी, काफी प्रयास के बाद दोनों के शव बाहर निकाले जा सके, घटना से परिवार में कोहराम मच गया है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
जिले के पन्नगंज थाना क्षेत्र के करद गांव निवासी स्व. अमरनाथ मौर्य की बेटी इंद्रावती (16) और अमरावती (13) ग्राम पंचायत कजियारी के तेनूडाही गांव में निवासी अपने मौसा बबुंदर मौर्य के घर रहती थीं.परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ इन दोनों बहनों की माँ का निधन 11 साल पहले ही हो चुका था. माँ के न रहने पर, इनकी मौसी ही अपने घर पर उनका पालन-पोषण कर रही थीं. बिन माँ की दोनों बेटियों की अचानक हुई मौत से मौसी और पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है.
प्रशासनिक कार्यवाही घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस ने दोनों शवों को बावली से बाहर निकाला, पंचायतनामा भरने के बाद, शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया.
बावली बन रही है जानलेवा गांव में मौजूद ये बावली पहले भी कई हादसों का कारण बन चुकी है, स्थानीय लोगों में इस बावली को लेकर डर का माहौल है.