Uttar Pradesh: सोनभद्र जिले में गोतस्करी के खिलाफ चल रहे अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मांची पुलिस ने जंगल के रास्ते बिहार ले जा रहे 6 गोवंश के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.
Advertisement
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मांची पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, कुछ लोग अवैध रूप से गोवंश की तस्करी कर रहे हैं, इस सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर दो आरोपियों को दबोच लिया. आरोपियों की पहचान राकेश यादव और प्रेमनारायण प्रजापति के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि, यह गिरोह कहां तक फैला हुआ है.
Advertisements