सोनभद्र: मवेशी बचाने में अनियंत्रित ऑटो पलटा, पति की मौत, दो गंभीर

सोनभद्र: ओबरा थाना क्षेत्र के परसोई गांव में देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, मवेशी को बचाने के प्रयास में एक अनियंत्रित ऑटो दुर्घटना का शिकार हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

Advertisement

 

घटना के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएससी) चोपन पहुंचाया, अस्पताल में डॉक्टर ने जांच के बाद एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया, अन्य दो घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

ऑटो में सवार यात्रियों ने बताया कि ऑटो में क्षमता से अधिक सवारियां बैठी थीं। ड्राइवर की सीट पर आगे पति-पत्नी बैठे थे, इस दुर्घटना में पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी और उनका बच्चा गंभीर रूप से घायल हैं, मृतक और घायल जुगैल थाना क्षेत्र के पिपरा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं.

आश्चर्य की बात यह है कि, देर रात घटना होने के बावजूद भी पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची थी, जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी है.

Advertisements