Vayam Bharat

सोनभद्र: ओबरा डाला खनन क्षेत्र में हो रहे अनियंत्रित ब्लास्टिंग से आम लोगों के घरों को पहुंच रहा नुकसान, मुआवजा की मांग

सोनभद्र: अनियंत्रित ब्लास्टिंग से प्रभावित लोगों के हितों की आवाज उठाई है, अहिंसा सेवा पार्टी ने। पार्टी के अध्यक्ष विजय शंकर यादव ने जिलाधिकारी सोनभद्र को पत्र लिखकर मांग की है कि, ब्लास्टिंग से क्षतिग्रस्त मकानों के लिए पीड़ितों को कम से कम 20 लाख रुपये तक का मुआवजा दिया जाए.

Advertisement

ओबरा डाला खनन क्षेत्र में हो रहे अनियंत्रित ब्लास्टिंग से आम लोगों के घरों को नुकसान पहुंच रहा है, इससे लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. उन्होंने कहा कि, जिला खनिज फाउंडेशन का गठन खनन से प्रभावित लोगों के हितों के लिए किया गया था, लेकिन इसका लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है. खनन क्षेत्र के मजदूरों और आसपास रहने वालों के लिए बेहतर जीवन की मांग खनन क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों और आसपास रहने वाले लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने की मांग की है. पार्टी का मानना है कि, जिला खनिज फाउंडेशन (डीएमएफ) के फंड का उपयोग इन लोगों के कल्याण के लिए किया जाना चाहिए.

पर्यावरण के बारे नुकसान के बारे में विजय शंकर यादव ने कहा कि, खनन क्षेत्र में होने वाली गतिविधियों से न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है बल्कि, स्थानीय लोगों का जीवन भी प्रभावित हो रहा है. उन्होंने कहा कि, डीएमएफ फंड का उपयोग शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण जैसे क्षेत्रों में किया जाना चाहिए.

Advertisements