सोनभद्र: चोपन थाना क्षेत्र के सिंदुरिया-भरहरी राष्ट्रीय मार्ग पर एक बड़ा हादसा होते-होते उस वक्त टल गया, जब एक बेकाबू हाइवा ने सामने से खड़े एक ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी. यह घटना सिंदुरिया गांव के पास हुई और टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हाइवा इतनी तेज रफ्तार में था कि चालक ने सड़क पर खड़े ट्रक को देख नियंत्रण खो दिया और सीधे उससे जा भिड़ा. टक्कर के बाद हाइवा का चालक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त केबिन में फंस गया, जिसे बड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला जा सका. चालक को जिला अस्पताल ले जाया गया.
जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना के वक्त हाइवा को उसका परिचालक चला रहा था, जिसे वाहन चलाने का ज्यादा अनुभव नहीं था. तेज रफ्तार और अनियंत्रित ड्राइविंग के कारण ही यह टक्कर हुई. गनीमत रही कि जिस ट्रक से टक्कर हुई वह खड़ा था, अगर सामने से कोई और तेज रफ्तार वाहन आ रहा होता तो एक बड़ा और भयानक हादसा हो सकता था.

इस हादसे के बाद एक बार फिर यह मांग उठने लगी है कि प्रशासन को दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में जल्द से जल्द स्पीड ब्रेकर का निर्माण कराना चाहिए. इसके साथ ही, यातायात विभाग को भी स्पीड नियंत्रण के बोर्ड लगाने और सघन चेकिंग अभियान चलाकर वाहन चालकों पर नियंत्रण रखने की पहल करनी चाहिए. इन कदमों से सड़क दुर्घटनाओं पर काफी हद तक अंकुश लगाया जा सकता है.