सोनभद्र: अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर दर्दनाक मौत

सोनभद्र: चोपन थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर स्थित अमिला मोड़ के पास रविवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक अज्ञात अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया, जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया.

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। क्षेत्र में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं के कारण लोगों में गहरा आक्रोश देखा गया। सूचना पाकर चोपन पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी.

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान वेद प्रकाश यादव (27) पुत्र तुलसी यादव, निवासी बिल्ली गांव के रूप में हुई है। वेद प्रकाश अपनी बाइक से मारकुण्डी स्थित अपने ससुराल जा रहे थे. जैसे ही वह अमिला मोड़ के पास पटवध के नजदीक पहुंचे, एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और उन्हें कुचल दिया। इस भीषण दुर्घटना में वेद प्रकाश की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई.

चोपन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात ट्रक और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है। इस दुखद घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.

Advertisements