सोनभद्र: वनांचल के लाल प्रदीप गुप्ता बने ISRO में वैज्ञानिक, बधाईयों का लगा तांता

Uttar Pradesh: सोनभद्र जनपद भले ही पिछड़ा जिला हो लेकिन यहां के युवाओं में कुछ करने की आगे बढ़ने की ललक उन्हें पहचान दिलाने के साथ जनपद का भी मान बढ़ा रही है। इसी फलसफे को आगे बढ़ाते हुए जनपद के म्योरपुर ब्लाक अंतर्गत लिलासी गांव निवासी प्रदीप गुप्ता पुत्र बलराम (पूर्व ग्राम प्रधान लिलासी) के इसरो में वैज्ञानिक सी के पद पर चयन से क्षेत्रवासियों और परिवारजनों में हर्ष की लहर दौड़ गई है.

Advertisement

प्रदीप गुप्ता के पिता ने बताया कि प्रदीप के प्रारंभिक से लेकर 10 वीं तक की शिक्षा गांव के ही विद्यालय राजा चंडोल इंटर कॉलेज लिलासी से हुई. 12 वीं की शिक्षा प्रयागराज से पूर्ण करने के बाद, केंद्रीय विश्वविद्यालय गुरु घासीदास बिलासपुर से बी टेक की डिग्री प्राप्त किया. यहां के बाद प्रदीप कभी पीछे मुड़कर पीछे नहीं देखे, आई आई टी दिल्ली से एम टेक (मेकेनिकल इंजीनियरिंग) करने के बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा के लिए आने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों हेतु सीनियर इंजीनियर के पद पर भी दायित्व का निर्वहन किया. अब देश के सबसे बड़े अनुसंधान केंद्र (इसरो) में वैज्ञानिक सी के पद पर कार्यरत होकर जिले का नाम रोशन कर रहे हैं.

प्रदीप गुप्ता से दूरभाष से बातचीत के दौरान बताया कि निरंतर मेहनत और स्वजनों के भरपूर सपोर्ट के कारण यह मुकाम हासिल हुआ है. प्रदीप ने अपने गुरुजनों, स्वजनों, मित्रों का आभार व्यक्त किया. आगे उन्होंने कहा कि लक्ष्य हासिल करने के लिए हमें निरंतर सही दिशा में कार्यों को करने की जरूरत होती है साथ ही असफलताओं से सीखकर हमेशा आगे बढ़ने के लिए खुद को प्रेरित करते रहना चाहिए.

Advertisements