सोनभद्र : जिले के चोपन में रेलवे प्रशासन की कथित तानाशाही रवैये से नाराज सब्जी विक्रेताओं ने सोमवार को मुख्य मार्ग जाम कर प्रदर्शन किया. सब्जी विक्रेताओं का आरोप है कि रेलवे प्रशासन ने उनकी दुकानों को बिना किसी पूर्व सूचना के बलपूर्वक हटवा दिया, जिससे उनकी रोजी-रोटी छिन गई है.
जाम से यातायात प्रभावित
सब्जी विक्रेताओं ने सड़क पर सब्जी फेंककर जाम लगा दिया और रेलवे प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर अपना विरोध जताया। जाम के कारण मुख्य मार्ग पर यातायात बाधित हो गया, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
पुलिस ने संभाला मोर्चा
जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया। पुलिस ने सब्जी विक्रेताओं को उनकी समस्याओं का समाधान निकालने का आश्वासन दिया, जिसके बाद उन्होंने जाम खोला.
प्रशासन का आश्वासन
मौके पर पहुंचे तहसीलदार और क्षेत्रीय लेखपाल ने भी सब्जी विक्रेताओं से बातचीत की और उनकी समस्याओं को रेलवे प्रशासन के समक्ष रखने का आश्वासन दिया.
पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
गौरतलब है कि रेलवे प्रशासन ने कुछ दिन पहले भी सब्जी मंडी को हटवा दिया था, जिसके बाद उपजिलाधिकारी ओबरा ने सब्जी विक्रेताओं से बात कर समस्या का समाधान निकालने का आश्वासन दिया था। हालांकि, इसके बावजूद रेलवे प्रशासन ने सोमवार को फिर से दुकानों को हटवा दिया, जिससे सब्जी विक्रेता आक्रोशित हो गए.
स्थानीय लोगों में आक्रोश
स्थानीय लोगों का कहना है कि रेलवे प्रशासन आए दिन रहवासियों और छोटे दुकानदारों को परेशान करता है। उनका आरोप है कि रेलवे प्रशासन बिना सीमांकन के ही मनमाने तरीके से नोटिस जारी कर लोगों को भयभीत करता है.
तहसीलदार का बयान
इस मामले में तहसीलदार सुनील कुमार ने बताया कि रेलवे के संबंधित अधिकारी अपने उच्चाधिकारियों से बात करने के बाद ही कोई निष्कर्ष निकलने का आश्वासन दिया.