सोनभद्र: डाला में भारी विस्फोटों से ग्रामीण परेशान, ग्रामीणों के बढ़ते आक्रोश से प्रशासन ने किया सख्त कार्रवाई

सोनभद्र: डाला बिल्लीमारकुंडी क्षेत्र में लगातार हो रहे भारी विस्फोटों की घटनाओं से स्थानीय ग्रामीण बेहद परेशान हैं. ग्रामीणों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए अब प्रशासन ने भी सख्ती दिखाई है. बिल्लीमारकुंडी स्थित खदानों में चल रहे खनन कार्यों के दौरान भारी विस्फोट किए जा रहे हैं, जो इन दिनों क्षेत्र में चर्चा का मुख्य विषय बने हुए हैं. इन शक्तिशाली विस्फोटों के कारण कई ग्रामीणों के घर गिरने की कगार पर पहुंच गए हैं। अपनी इस पीड़ा को ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर भी साझा किया है.

Advertisement

स्थानीय निवासियों के लगभग सभी घरों में हजारों दरारें पड़ गई हैं और यह कब ढह जाएं, कहना मुश्किल है। ग्रामीणों ने कड़ी मेहनत से अपने घर बनाए थे, जबकि खनन कार्य कई वर्षों से चल रहा है। हालांकि, पहले कभी इस तरह की समस्या सामने नहीं आई थी। लेकिन, आजकल खनन क्षेत्र में इतनी तेज ब्लास्टिंग हो रही है कि हर दिन भूकंप के झटके जैसा महसूस होता है.

खनन कारोबारियों ने जिलाधिकारी के साथ हुए लिखित अनुबंध में यह माना था कि किसी भी प्रकार की जन या धन की हानि होने पर उसकी भरपाई वे ही करेंगे। लेकिन, वर्तमान में ग्रामीणों के मकान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं.

शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने एक टीम का गठन किया है। इस टीम ने मौके पर पहुंचकर भारी विस्फोटों से जर्जर हुए घरों का निरीक्षण किया। टीम में खनन विभाग के अधिकारियों के साथ क्षेत्रीय लेखपाल भी शामिल थे. अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि प्रशासन इस मामले में आगे क्या कदम उठाता है और ग्रामीणों को कब तक राहत मिलती है.

Advertisements