Vayam Bharat

सोनभद्र: डांसर प्रेमिका आई रास तो पत्नी का नहीं भाया साथ, विरोध पर मिलकर कर दी पिटाई

सोनभद्र : जिसके साथ अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए थे वहीं अब पराई लगने लगी. पति के बदले बर्ताव को करीब जाकर जाना तो पता चला कि पति के जीवन में एक डांसर का प्रवेश हो चुका है. जिसके मोहपाश में फंसे पति को कुछ भी अच्छा नहीं लगता सिर्फ डांसर प्रेमिका को छोड़कर.

Advertisement

पत्नी ने जब पति को समझाने का प्रयास किया तो डांसर प्रेमिका को यह तनिक भी रास नहीं आया और सुनियोजित तरीके से पत्नी को अपने घर पर बुलाकर इस कदर पिटाई कर दी है कि वह बुरी तरह से घायल हो गई है.

दरअसल, यह सम्पूर्ण घटनाक्रम चोपन थाना क्षेत्र के डाला से जुड़ा हुआ है जहां शनिवार की रात में पति के प्रेमालाप में बाधक बन रही पत्नी को पति की मौजूदगी में ही बुरी तरह से पीटा जाता है. पीड़िता अनीता का आरोप है कि उसके पति एक डांसर के चंगुल में फंसकर दो वर्षों से उसके चक्कर चला रहे हैं.

विरोध करने पर उसके पति ने पहले उसे बहला-फुसलाकर कर अपनी प्रेमिका (डांसर) के घर बुलाया और बात करते करते मिलकर बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया. जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गई है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि पति के साथ आरोपी महिला डांसर और उसकी मां व बहन सहित तीन अन्य लोगों ने भी मिलकर उसे बुरी तरह से मारा-पीटा है.

जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पीड़िता का आरोप है कि उसके पति ने उसके नाम पर बैंक से 6 लाख रुपए का कर्ज भी ले लिया है. जिसे चुकाने की बात जब मैंने कही तो वह (पति) मेरे साथ मारपीट कर मुझे घायल कर दिए. आरोप है कि पीड़िता के चेहरे और शरीर पर धारदार हथियार से हमला किया गया.

जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. अनीता ने बताया कि आधा दर्जन महिलाओं ने उस पर हमला बोल दिया और उसे सरे राह दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया था. यह सबकुछ उसके पति की मौजूदगी में होता रहा है. किसी तरह पीड़िता ने डायल 112 नंबर को फोन कर मामले की जानकारी दी.

लेकिन जब तक डायल 112 नंबर नहीं पहुंचती तब तक आधा दर्जन से ज्यादा महिलाओं और पीड़िता के पति व उसकी मासूका डांसर द्वारा उसे बुरी तरह से मार-पीट कर घायल कर दिया जाता है. आस-पास के लोगों द्वारा किसी प्रकार उसे बचाकर डाला चौकी पहुंचाया गया. जहां से डाला चौकी पुलिस द्वारा उसे चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

पीड़िता ने चोपन थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए सभी के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाते हुए अपने जानमाल के ख़तरे की आशंका जताई है. वहीं दूसरी ओर चोपन थाना पुलिस का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है जांच की जा रही है.

 

Advertisements