Left Banner
Right Banner

सोनभद्र : डॉक्टरों की लापरवाही से डिलीवरी के लिए भर्ती महिला की मौत, पति ने की कार्रवाई की मांग

सोनभद्र : म्योरपुर कस्बे के चंद्रभान नगर में एक दुखद घटना सामने आई है. यहां डिलीवरी के लिए भर्ती एक महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतका के पति ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

 

पूरी घटना

चंद्रभान नगर निवासी हीरामती देवी, जिनकी शादी हरदोई में हुई थी, अपने पति के साथ मायके में रहती थीं। उनके तीन बच्चे हैं और वह चौथी बार गर्भवती थीं। प्रसव पीड़ा होने पर उनके पति प्रमोद कुमार उन्हें म्योरपुर सी एच सी में भर्ती कराया.

प्रमोद का आरोप है कि नर्स ने जांच के बाद कहा कि आठ बजे तक बच्चा हो जाएगा, लेकिन कई घंटे तक कोई डॉक्टर नहीं आया. उन्होंने कई बार डॉक्टरों को बुलाने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. दोपहर 11 बजे जब डॉक्टर आए तो उन्होंने हीरामती को मृत घोषित कर दिया.

 

पति का आरोप और पुलिस कार्रवाई

प्रमोद कुमार ने अपनी पत्नी की मौत के लिए डॉक्टरों को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements
Advertisement