सोनभद्र: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

सोनभद्र: चोपन थाना क्षेत्र तेलगुडवा गांव में एक 22 वर्षीय महिला,बिफनी ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर अपनी जान ले ली, घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है, घटना की बाबत स्थानीय लोगों का कहना है कि, घटना की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है.

लेकिन मामला संदिग्ध है और इसकी जांच होनी चाहिए। पुलिस मौके का मुआयना कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है ताकि आत्महत्या के पीछे की वजह का पता लगाया जा सके। साथ ही मायके को सूचना दे दी गईं.

Advertisements
Advertisement