सोनभद्र : ओबरा स्थित निर्माणाधीन (Doosan company) दूसान कंपनी में कार्यरत एक मजदूर गंभीर रूप से झुलस गया है. घटना रात की है. मजदूर का चेहरा और दोनों हाथ बुरी तरह झुलसे हैं. उसे प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया है.
क्या हुआ?
मजदूर ड्यूटी खत्म होने के बाद भी कंपनी परिसर में क्यों था, यह सवाल अभी भी अनसुलझे हैं. मजदूरों का आरोप है कि कंपनी में केबलों का समुचित रखरखाव नहीं किया जाता, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है. कंपनी की ओर से मजदूर की गलती बताई जा रही है.
सुरक्षा पर सवाल
यह पहली बार नहीं है जब इस कंपनी में मजदूरों के साथ हादसा हुआ हो. बार-बार होने वाली दुर्घटनाओं के बावजूद कंपनी मजदूरों की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं दिख रही है. मजदूरों ने मांग की है कि कंपनी मजदूर के इलाज का सारा खर्च उठाए.
इस घटना ने एक बार फिर सुरक्षा मानकों के महत्व को उजागर किया है. प्रशासन को इस मामले की गंभीरता से जांच करनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. साथ ही, कंपनी को मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे.